अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘कक्षा सजावट प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर प्रतिभाग किया और अपने-अपने कक्षा की सजावट बड़े ही सुन्दर ढंग से अपने कक्षा की अध्यापक की संरक्षता मे किया। प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं को पाँच समूहों में विभाजित किया गया, जिसका मूल्यांकन विद्यालय के सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका शिखा पाण्डेय नें किया।
कक्षा सजावट प्रतियोगिता‘ के अवसर पर सभी कक्षाओं नें विभाजन एवं मूल्यांकन के आधार पर अपना-अपना स्थान प्राप्त किया । प्रथम समूह प्री-प्राइमरी में कक्षा-एल0के0जी0 प्रथम, नर्सरी द्धितीय तथा यू0के0जी0 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । द्वितीय समूह प्राइमरी ‘अ‘ में कक्षा-3 ने प्रथम, कक्षा-1 ने द्वितीय एवं कक्षा-2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय समूह प्राइमरी ‘ब‘ में कक्षा-4 ने प्रथम एवं कक्षा-5 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ समूह जूनियर वर्ग मे कक्षा-6 ‘अ‘ प्रथम कक्षा-7 ‘अ‘ द्वितीय कक्षा-8 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में पचंम समूह से सीनियर वर्ग में कक्षा-9 ‘ब‘ प्रथम, कक्षा-9 ‘अ‘ द्वितीय एवं कक्षा-11 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सभी कक्षों का अवलोकन किया तथा छात्र-छात्रओं के उत्तम एवं मार्मिक ढंग से किये गये सजावट की सराहना किया तथा बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में स्कूल की कक्षा का बहुत महत्व होता है। वह अपने बालपन का सर्वाधिक समय यहीं पर व्यतीत करता है। कक्षा मे बालक को ज्ञान प्राप्त होता है। एक विद्यार्थी जितना समय एक अच्छे कक्षा में बिताता है, जीवन में उन्हें कम से कम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। दोनों मिलकर एक सार्थक वातावरण में अधिक से अधिक ज्ञानार्जन का प्रयास करते है। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपनें कक्षाओं को स्वच्छ रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी कक्षाओं का अवलोकन किया एवं छात्र-छात्राओं की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ