अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 जुलाई को इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सेकेंड इन कमांड ऋषि पाल सिंह ने पौधरोपण करके किया । उन्होंने वृक्षों के महत्व पर जानकारी देते हुए कहा कि जीवन के दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोत्तम है । उन्होंने आगे कहा कि जल जंगल और जमीन यह तीनों पर्यावरण के मुख्य आधार हैं । उन्होंने कहा कि आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, शौचालय तथा शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित होता जा रहा है । आज पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है । उन्होंने अपील किया कि समाज के हर नागरिक को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए । इसी उद्देश्य के तहत जगह-जगह वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । वृक्षारोपण कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार सिंह व डिप्टी कमांडेंट आरके तेज कुमार सिंह सहित अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ