अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आगामी त्यौहार मुहर्रम तथा सावन मास को देखते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कोतवाली नगर में मंगलवार को एसडीएम सदर तथा सीओ सिटी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । मीटिंग में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, संभ्रान्त नागरिक, मौलवी, ताजियादार, डीजे संचालक व धर्म गुरू उपस्थित रहे ।
18 जुलाई को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में आगामी त्योहार मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना को0 नगर प्रांगण में क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय द्वारा पीस कमेटी की मींटिग की गयी। बैठक उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर ने मौजूद लोगों से आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने के लिए अपील किया । मीटिंग में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, मौलाना, मौलवी, ताजियादार, ग्राम प्रधान, डी जे संचालक एवं ग्राम प्रहरी व अन्य सदस्य तथा संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे । सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए कहा गया। अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी गयी एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया । डीजे संचालको को हिदायत किया गया कि वे डीजे पर आपत्ति जनक व अश्लील गाने नही बजायेंगे । बैठक मे उच्चाधिकारियो के माध्यम से प्राप्त आदेशों- निर्देशो को अवगत कराते हुए त्योहार के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई । मींटिंग में उपस्थित लोगो द्वारा एक स्वर में सहयोग की बात कही गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ