अखिलेश्वर तवारी
जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे हर मामले में विफल बताया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस शासन में किए गए तकनीकी विकास को अपने विकास का एजेंडा बता रही है ।
24 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी एक दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय पहुंचे । प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे मौजूद रहे । जिला मुख्यालय के सुकून मैरिज लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के राज में भारत का संविधान खतरे में है । हमने संविधान को बचाने के लिए एक मुहिम चलाई है और विभिन्न जिलों तथा विधानसभाओं में जाकर संविधान को बचाने में लगे हुए हैं । इसी के साथ-साथ उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि इस समय महंगाई चरम सीमा पर है ।मणिपुर कांड को लेकर संपूर्ण देश जल रहा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री सैर सपाटा करने में लगे हुए हैं । उन्होंने मंच पर पहुंचकर सभा को भी संबोधित किया और जनसभा में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने अनुरोध की कि कांग्रेस ही है जो देश को बचा सकती है । उन्होंने कहा कि 70 सालों में कांग्रेसी सरकारों ने जो टेक्नोलॉजी विकसित की थी, उसी को दिखाकर भाजपा अपने विकास के मुद्दे गिना रही है । वार्ता व सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, पूर्व सांसद चंद्रभान मणि तिवारी, पूर्व विधायक बाबू मंगल देव सिंह, जिला अध्यक्ष अनुज सिंह, महिला जिला अध्यक्ष आरिफा उत्साही व महामंत्री विनय कुमार मिश्रा व पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल सहित तमाम कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ