अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय के श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में चल रहे प्री पीएचडी कोर्स वर्क का समापन सोमवार को प्राचार्य एवं प्रवक्ताओं के संबोधन के साथ किया गया । समापन अवसर पर प्राचार्य सहित समस्त विद्वान वक्ताओं ने शोधार्थियों को शुभकामनाओं के साथ भविष्य के लिए सुझाव दिए तथा सभी के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।
17 जुलाई को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में प्री, पीएचडी कोर्स वर्क संचालन के बाद समापन अवसर पर प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय, शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष, संयोजक प्रो शिव शरण शुक्ल एवं डॉक्टर हरीश शुक्ला, डॉक्टर नीरज यादव, डॉक्टर ओम प्रकाश यादव तथा डॉक्टर शैलजा सिंह का संबोधन हुआ। विभिन्न विद्वानों ने शोधार्थियों को विषय गत ज्ञान से अभिसिंचित किया एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्वानों ने शोधार्थियों को मौलिक अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया । शोधार्थियों को शुभकामनाओं के साथ सुझाव दिया गया कि वह अपने शोध कार्य को समाज तथा राष्ट्रहित की ओर आगे बढ़ाएं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ