अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे कई निजी विद्यालयों का जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने मंगलवार को निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के लिए एक सप्ताह में जवाब तलब किया गया । साथ ही बगैर मान्यता वाले क्लासेज को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया ।
18 जुलाई को समय प्रातः 10.47 बजे विमला देवी शिक्षण संस्थान गंगनार ब्लॉक बलरामपुर का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान कक्षा 1 से कक्षा 10th कक्षाएं संचालित पाई गई । कक्षा 9 में 15 के सापेक्ष 9 व कक्षा 10 में 16 के सापेक्ष 6 छात्र छात्रा उपस्थित मिले । छात्रों से वार्ता करने पर बताया गया कि कक्षा 9 का रजिस्ट्रेशन पार्वती देवी इंटर कॉलेज हरिहरगंज से कराया जाता है और छात्रों की पढ़ाई विमला देवी शिक्षण संस्थान गंगनार में किया जाता है ।
प्रधानाचार्य से मान्यता की कॉपी मांगने पर किसी प्रकार की कोई कापी उपलब्ध नहीं कराया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने तत्काल विद्यालय बंद करने के निर्देश दिया । उन्होंने निर्देश दिया कि यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान नौ दस की कक्षाएं संचालित पाया जाता है, तो आप के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । आप अपना स्पष्टीकरण 1 सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । साथ ही साथ रामचंद्रर स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुआ मोड़ का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान 1 से लेकर कक्षा 10 तक कक्षाएं संचालित पाई गई । कक्षा 9 में 60 के सापेक्ष 30 बच्चे व कक्षा 10 में 67 के सापेक्ष 34 छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गए । उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि संचारी रोग व मलेरिया के बारे में भी बच्चों को बताने का निर्देश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ