अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 19 जुलाई को उप पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में व्यवसायिक वाहन चालकों एवं पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य तथा नेत्र परीक्षण किया गया ।इसी क्रम में लोगों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु सलाह दी गई तथा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । एआरटीओ द्वारा उलटी दिशा में अथवा ओवर स्पीड में वाहन का संचालन ना करने की अपील की गई ।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिला कर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य नेत्र परीक्षण अधिकारी त्रिलोकी प्रसाद यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योतिश्री, आरआई प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायात हरिश्चंद्र भारती, उपनिरीक्षक यातायात संजय कुमार राय के अलावा प्रवर्तन स्टाफ, यातायात पुलिस स्टाफ एवं व्यवसायिक चालक व परिचालक मौजूद रहे । सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता पखवाड़ा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ