अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे सेवा की दिशा में कार्यरत संस्था अवध हेल्पिंग हैंड्स द्वारा सोमवार को राममिलन रामफल जूनियर हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं को बिस्किट्स, चिप्स व अन्य खाद्य सामग्री वितरित किया गया।
10 जुलाई को स्वयंसेवी संस्था अवध हेल्पिंग हैंड्स द्वारा राम मिलन रामफल जूनियर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सचिव अम्बुज भार्गव ने कहा कि यह संस्था पिछले कई माह से बच्चों की एकैडमिक सेवा, पौधारोपण एवं अन्य सामाजिक कार्यों के जरिए छात्र-छात्राओं सहित आमजनों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उपाध्यक्ष अभय शुक्ला ने बताया कि छात्रों को शिक्षा सामग्री प्रदान कर उन्हें उत्साहित किया जा रहा है। ऐसे बच्चे जो पैसे की तंगी के कारण शिक्षा से वंचित है, उनके लिए यह संस्था लाभकारी साबित हो रही है। इस संस्था ने पिछले एक महीने में 14 बच्चों का एडमिशन करवाया है। ये ऐसे बच्चे थे जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। उन्होंने कहा यह संस्था उन बच्चों के लिए सदैव खड़ी है, जो पैसे की तंगी के कारण शिक्षा से वंचित हैं। इस दौरान संस्था के अन्य सदस्य बलराम वर्मा, सुग्रीव वर्मा, समीर सहित विद्यालय के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ