अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 31 जुलाई को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह आयोजित किया गया । समापन के मौके पर प्राइवेट बस यूनियन के पदाधिकारियों व पुलिस प्रशासन के लोगों की उपस्थिति में बस, ट्रक, ऑटो यूनियन एवं कार्यालय में उपस्थित आम जनमानस को सुरक्षा के तहत सेफ ड्राइविंग व फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में मौजूद चालकों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए का बीमा प्रदान किए जाने के विषय में जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त हैंड बिल व पंपलेट का वितरण करते हुए लोगों से यातायात नियमों के पालन करने के लिए अपील किया गया ।
वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने हेतु सलाह दी गई तथा हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । उलटी दिशा तथा ओवर स्पीड में वाहन का संचालन ना करने के लिए अपील की गई । सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में वीडियो क्लिप व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित निरंतर लोगों को जागरूक किया गया । जनपद में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए वाहनों से निरंतर प्रचार प्रसार किया कराया गया । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिला कर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर आर आई प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायात अशोक कुमार पांडे, प्राइवेट बस यूनियन अध्यक्ष जब्बार खान, सचिव कमलेश प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, संतोष दुबे, शीतला प्रसाद मिश्रा, सतनाम सिंह सहित प्रवर्तन स्टाफ, कार्यालय कर्मचारी, यातायात पुलिस स्टाफ एवं व्यवसायिक चालक व परिचालक मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ