उमेश तिवारी/वेद तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लालपुर के ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने शनिवार को बेल विचारों का कार्यक्रम के तहत अपने तमाम शुभचिंतकों व सहयोगियों के साथ श्मशान घाट पर पौधरोपण किया ।
22 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2023 के तहत 35 करोड़ पौध लगाने के क्रम में लालपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने सैकड़ों लोगों के साथ वृक्षारोपण किया । उन्होंने ग्रामसभा वासियों से अपील किया कि सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं । उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा तथा ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण करना सभी के लिए आवश्यक हो गया है । उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार बेमौसम बरसात बेमौसम गर्मी व असमय ठंढक जैसे प्राकृतिक आपदा सामने बराबर दिखाई दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचने के लिए एकमात्र उपाय वृक्ष लगाना ही है । पेड़ पौधों के द्वारा प्राप्त प्राणवायु से एक ओर जहां हमारा जीवन स्वस्थ व सुखमय होगा, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण संतुलित व सुरक्षित होगा । वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान संतराम तिवारी के साथ रोजगार सेवक रितु देवी, ओंकार तिवारी, सफाई कर्मी नंद कुमार चौरसिया सहित तमाम लोग लालपुर श्मशान घाट पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ