Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल किटों का वितरण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे मंगलवार को युवक एवं महिला मंगल दलों का खेल-कूद सामग्री वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विधायक सदर पल्टूराम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा 162 मंगल दलों के सापेक्ष 40 दलों को खेल सामग्री वितरित की गयी।



25 जुलाई को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल किट वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक मंगल दल को फुटबाल, वालीबाल, एयर पम्प, स्किपिंग रोप, चेस्ट एक्सपेंडर खेल सामग्री वितरित की गयी। मंगल दलों को सम्बोधित करते हुये विधायक सदर ने कहा कि युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने भी वितरित खेल सामग्री को उपयोग करने हेतु मंगल दलों को प्रेरित किया । साथ ही विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने ओपेन जिम और खेल उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया।



मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि मनरेगा द्वारा खेल-मैदान का विकास कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत कलवारी में विकसित खेल मैदान, ओपेन जिम का उल्लेख करते हुये कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कराया जायेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बलरामपुर प्रदेश के न जनपदों में से है जिसमें शतप्रतिशत गांव में युवक व महिला मंगल दल का गठन कराया जा चुका है और शीघ्र ही इनका शतप्रतिशत आनलाइन पंजीकरण पूर्ण करा लिया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक सदर पल्टूराम, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी अमित तिवारी अध्यक्ष युवक मंगल दल बरवलिया बघनीजोत, ठाकुर प्रसाद पांडे बीपी व अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा युवक व महिला मंगल दल के प्रतिनिधि उपिस्थत रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे