अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सेनानायक ऋषि पाल सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ गुरुवार को वृक्षारोपण करके सभी से पौध लगाने के लिए अपील किया ।
13 जुलाई को भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के कमांडेंट ऋषि पाल सिंह ने पौधरोपण करके वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से वृक्षारोपण करने के लिए अपील किया । उन्होंने कहा कि बृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं । वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण और परिवेश को स्वच्छ तथा सुंदर बना सकते हैं । इसी उद्देश्य के साथ जगह जगह पर वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं । वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप कमांडेंट नैंसी सिंजला, भरत कुमार चौधरी व नीरज कुमार सिंह सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवानों ने भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ