अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे मुस्लिम समुदाय के गमजदा माहौल में मनाए जाने वाले त्यौहार मोहर्रम की तैयारियों को लेकर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने रविवार को बैठक की ।
16 जुलाई को आदर्श नगर पालिका की समीक्षा बैठक में अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने तैयारियों को लेकर सफाई नायकों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिन इमाम चबूतरो से होकर ताजिया रखी जानी हैं, उसके आस पास कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी वार्डों में सफाईकर्मी मुस्तैद रहें। बैठक में सभी वार्डो के सदस्य, विद्युत विभाग के लोग भी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने वार्डो के सदस्यों से ताजिया रखने व निकलने को लेकर सुझाव भी मांगा, जिससे सुचारू रूप से त्यौहार सम्पन्न हो सके। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से रास्ते में पड़ने वाले तार-खंभे को दुरुस्त करने को लेकर भी निर्देश दिए की जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। अध्यक्ष ने सभी लोगों से अमन व भाईचारे के साथ त्यौहार मानने की अपील की। बैठक में अनिल वाल्मीकि जल प्रबंधन, राजेश सक्सेना विद्युत प्रबंधन, बहोरन सिंह सफाई इस्पेक्टर को निर्देशित किया गया । बैठक के दौरान सभासद तथा नगरपालिका आज के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ