Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलरामपुर चीनी मिल में रक्तदान शिविर आयोजित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल में रविवार को लायंस क्लब तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मिताली गुप्ता द्वारा किया गया ।



9 जुलाई को बलरामपुर चीनी मिल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीसीएम के प्रधान मुख्य प्रबंधक निष्काम गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी मिताली गुप्ता ने फीता काटकर किया । मुख्य अतिथि निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल द्वारा समाज सेवा के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजित किए जाते हैैं, जिससे कि जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तत्काल रक्त उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि हम एक बार रक्तदान करके 4 लोगों का जीवन बचा सकते हैं । एक स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है । उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमें आत्म संतुष्टि एवं खुशी का अनुभव होता है ।


 मिल के प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और रक्तदान करके हम अनेकों लोगों के जीवन को बचाने में सहायक होते हैं । रक्तदान से बड़ा सेवा का कोई कार्य नहीं हो सकता तथा रक्तदान करने से हमारे शरीर पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है । उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने के लिए अपील किया । उन्होंने स्वयं 27 वीं बार रक्तदान करके अपना अनुभव शेयर किया है ।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है । उन्होंने सलाह दी कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए, जिसके लिए हमें समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य ही करना चाहिए । इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन भी किया गया है । लायंस क्लब के सचिव अशोक गुप्ता ने कहा कि बलरामपुर चीनी मिल के साथ मिलकर लायंस क्लब समय-समय पर रक्तदान शिविर तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है । उन्होंने लोगों से अपील किया की बार-बार रक्तदान करके जरूरतमंदों के जीवन बचाने में सहयोगी बने । रक्तदान शिविर में निष्काम गुप्ता, मिताली गुप्ता, राजीव अग्रवाल, दिनेश सिंह चौहान, सचिन वर्मा, संतोष राय, एमके अग्रवाल, बीएन ठाकुर, प्रदुम सिंह, संजय शुक्ला, सुनील चौधरी, प्रदीप सिंह बिष्ट, वैभव त्रिपाठी, रोहित कश्यप, जतिन बंसल, हरीश सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, मनीष कुमार, अनिल कुमार, विनीत सिंह, राघवेंद्र कुमार व आरके सिंह सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया । शिविर में संयुक्त जिला चिकित्सालय की ओर से डॉक्टर फरहाना, सीपी श्रीवास्तव, अशोक पांडे, हिमांशु तिवारी, अभिषेक सिंह, अमरीश, विकास एवं सोनम तिवारी तथा लायंस क्लब की ओर से लायन अशोक गुप्ता, लायन प्रदुम सिंह, लायन आलोक अग्रवाल, मनीष तुलस्यान, अरुण गुप्ता, प्रीतपाल सिंह व विनोद अग्रवाल मौजूद थे । चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक पावर केमिकल एमके अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बीएन ठाकुर, अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एसडी पांडे, उप प्रधान प्रबंधक आईटी डीएस चौहान, मुख्य प्रबंधक टी एण्ड एस हरदयाल सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफीसर पंकज व कंपाउंडर रामराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे