Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके पीजी कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के महाविद्यालय के एन एस एस व एन सी सी कैडेटों तथा रोवर्स रेंजर्स ने शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन व 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के निर्देशन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों व कैडेटों ने लगभग 500 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया ।



22 जुलाई को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है । पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है । पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं । छात्रावास वार्डेन प्रो0 एस पी मिश्र व नोडल अधिकारी एन एस एस व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने कहा कि फल- फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है । एन एस एस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने स्वयंसेवकों व कैडेटों का आह्वान करते हुए कहा कि एक वृक्ष का रोपण दस पुत्रों के समान होता है, जो सैकड़ों लोगों को छाया प्रदान करता है । दोनों अधिकारियों ने कैडेटों व स्वयंसेवक को पौधों के संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल, डॉ अनामिका सिंह, डॉ जितेंद्र भट्ट, रोवर्स प्रभारी डॉ पी एन पाठक, रेंजर्स प्रभारी डॉ आकांक्षा त्रिपाठी ने सागौन, गुलमोहर, सहजन, आवंला, बेल, पाकड़ व नीम के लगभग 500 पौधों का रोपण किया । इस अवसर पर प्रो0 वीणा सिंह, डॉ विमल प्रकाश वर्मा, डॉ तारिक कबीर, डॉ आशीष लाल, डॉ आज़ाद प्रताप सिंह, डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ सद्गुरु प्रकाश, डॉ शिव महेन्द्र, डॉ अनुज सिंह, डॉ राजन सिंह, डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ राहुल विशेन, डॉ दिनेश त्रिपाठी सहित कई केडेट्स व स्वयंसेवक मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे