अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आगामी मुहर्रम त्यौहार तथा सावन मास को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रविवार को एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर तथा सीओ सिटी बृजनंदन राय की मौजूदगी में थाना गौरा में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में मौजूद लोगों से त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण पारंपरिक तरीके से संपन्न कराने के लिए अपील किया गया ।
16 जुलाई को सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना गौरा में मुस्लिम धर्म के आगामी त्योहार मोहर्रम तथा हिंदू धर्म के आस्था का केंद्र सावन मास को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी राजेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उप जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपील किया । बैठक में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने के लिए अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को माहौल बिगडने की इजाजत नहीं दी जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि कोई आराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा । उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या या सूचना होने पर तत्काल थाने में अथवा जिला स्तर पर अधिकारियों को सूचित अवश्य करें । बैठक के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे । इसके अलावा थाना गौरा तहसील बलरामपुर के ग्राम करमोहना में ताजिया के रास्ते को लेकर कई वर्षो से चल रहे विवाद को गांव में ही चौपाल लगाकर दोनों पक्षों से बातचीत करके क्षेत्राधिकारी बलरामपुर के साथ निस्तारण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ