अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष पुस्तकों तथा ड्रेस बदले जाने पर रोक तथा अवैध व वाह मानक विहीन संचालित विद्यालयों तथा कोचिंग सेंटर को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा है ।
17 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह व जिला संगठन मंत्री हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट भवन पहुंच कर सौंपा । नगर मंत्री आशिका पांडे ने बताया विद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष ड्रेस और पुस्तक बदल दिए जाने के कारण मध्यमवर्गीय परिवार को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है । विद्यालय सुविधा शुल्क लेने के बाद भी प्रयोगशाला तथा खेल मैदान के प्रति उदासीन रहते हैं। जिला संगठन मंत्री हिमांशु ने बताया जिले में कई अवैध तथा मानक विहीन विद्यालय संचालित हो रहे हैं । अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए नाम मात्र की संख्या में विद्यालय पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । विद्यार्थी परिषद किसी भी कीमत पर मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला संयोजक अंबुज भार्गव ने कहा कि बलरामपुर जिले के प्रतियोगी परीक्षा के कोचिंग सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं तथा विद्यार्थियों से मनमाने तरीके से फीस वसूली हो रही है । उन्होंने मांग किया कि बिना मान्यता के कोचिंग सेंटर पर तत्काल कार्रवाई हो। ज्ञापन देेेते समय सह विभाग छात्रा प्रमुख छवि, निशांत, अमन, जयशंकर व हिमांशु सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ