अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान संपर्क से समर्थन के तहत एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों से संपर्क करके 2024 के लिए समर्थन मांगा ।
17 जुलाई की देर शाम तक चले संपर्क से समर्थन अभियान के तहत एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे ने अपने तमाम सहयोगियों के साथ राम शंकर भारती इंटर कॉलेज मथुरा बाजार, ब्रह्मानंद अवस्थी इंटर कॉलेज कुदरगोड़वा मथुरा बाजार तथा पन्नालाल सरावगी किसान बालिका इंटर कॉलेज सिकटिहिवा मथुरा बाजार में पहुंचकर वहां के प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों व शिक्षकेतर कर्मियों से संपर्क करके 2024 के लिए पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु 9090902024 पर मिस कॉल करा कर समर्थन मांगा । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया ।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसे पिछड़े जनपद को देश की अन्य जनपदों के मुकाबले खड़ा करने के लिए केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के डबल इंजन की सरकार होना नितांत आवश्यक है । संपर्क से समर्थन अभियान के तहत राम शंकर भारती इंटर कॉलेज मथुरा बाजार में प्रधानाचार्य मनीराम तिवारी, प्रवक्ता महेंद्र कुमार, गिरीश कुमार, राम सहाय ओझा, राम शंकर यादव, सहायक अध्यापक श्याम मनोहर तिवारी, यदुनाथ वर्मा, बृजेश कुमार वर्मा, राघवेंद्र कुमार, अवनीश शुक्ला, अनिल कुमार त्रिवेदी, अंकुर तिवारी, मोहम्मद रिजवान, मनोज मणि त्रिपाठी, दिनेश कुमार त्रिवेदी, उमेश दत्त मिश्र, मनीष कुमार मिश्र, प्रेम सागर शुक्ला, प्रेमचंद शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला व रमेश चंद्र यादव सहित तमाम अध्यापकों से मुलाकात कर उन्हे पत्रक प्रदान किया । ब्रह्मानंद अवस्थी इंटर कॉलेज कुदरगोड़वा मे रामकरण मौर्य, अनिल जायसवाल, अनिल कुमार शुक्ला, नीरज कुमार शुक्ला, संतोष कुमार आर्य, शांतनु कुमार पटेल, सूरज कुमार पांडे, रीना सोनी, अर्चना तिवारी, रीता वर्मा, स्वामीनाथ पांडे, काशीराम यादव व सूरज अवस्थी सहित अन्य अध्यापकों व शिक्षकेर कर्मियों से संपर्क कर उन्हें पत्रक प्रदान किया । पन्नालाल सरावगी किसान बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मिश्रा, शिव बालक तिवारी, अनिल कुमार पांडे, अनिल शर्मा, अतुल शुक्ला, जगदीश प्रसाद, रामदेव मिश्रा, श्रवण कुमार तिवारी, रजनी मिश्रा, प्रशांत वर्मा, सुनील यादव, मनीष मणि, नरेंद्र कुमार, राज कुमार पांडे, प्रदीप कुमार, नसरीन बानो, राम कृपाल, शिव कुमार यादव, प्रतिभा व रविंद्र कुमार सहित अन्य अध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें पत्रक प्रदान किया और 9090902024 पर मिस कॉल करा कर 2024 के लिए समर्थन मांगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ