अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देशानुसार शनिवार को चलाए गए वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सदर विधायक पलटू राम ने कई स्थानों पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पौधरोपण किया तथा लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए अपील किया ।
22 जुलाई को आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विधायक पलटू राम ने कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर वृक्षारोपण किया तथा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 उ०प्र०लक्ष्य 35 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत कुआना रेंज परिसर के सोनपुर में विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि वृक्षारोपण कर आमजनमानस को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित भी किया । इस अवसर पर रेंजर कुआना रेंज बकाउल्ला खाँ, प्रधान प्रतिनिधि सोनपुर मैनुदींन, शिव कुमार सोनकर व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
वृहद वृक्षारोपण अभियान मे 35 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक पलटू राम ने प्राथमिक विद्यालय अजबनगर फरेंदा के परिसर में वृक्षारोपण किया । उन्होंने जनजागरूकता रैली निकालकर लोगो को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित भी किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, विनोद सिंह, अभिषेक सिंह, बुद्धसागर शुक्ला, प्रधानाध्यापिका सीमा जायसवाल, एआरपी विकास यादव, सचिव मो० रफीक, आयुर्वेद प्रधानाध्यापक शरद चन्द्र वर्मा सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे । इसी क्रम में विधायक ने वन ग्राम रोवारी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में 250 लोगो के साथ वृक्षारोपण किया । उन्होंने क्षेत्र केेे लोगों अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए अपील भी किया । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सागर सिंह, प्रधान रोवारी, आस-पास के प्रधान, मण्डल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, जिला मंत्री भाजपा राजेश वर्मा, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष दुष्यंत वर्मा, भाजपा नेता दिलीप श्रीवास्तव व पार्टी के तमाम कार्यक्रता सहित बड़ी संख्या मेंं ग्राम वासी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ