अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 जुलाई 2023 को बलरामपुर के सेंट जेवियर्स विद्यालय में एन सी सी कमांडेंट व विद्यालय के एन सी सी कैडेट द्वारा एनसीसी के 75वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में ही वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय प्रांगण में एनसीसी की 51वी वाहिनी के कमांडेंट कर्नल अरविंद सिंह पटवाल के साथ साथ सूबेदार मेजर रामनिवास तथा सूबेदार गुरनैल सिंह ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
वृक्षारोपण के दौरान विद्यालय निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशिका सुजाता आनंद, विद्यालय प्रधानाचार्य आसिम रूमी और समस्त एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहकर वृक्षारोपण में भाग लिया। कमांडेंट ने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि केवल वृक्षारोपण करना ही आवश्यक नहीं है, बल्कि उनके वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करना आवश्यक है।
विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने भी वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने कहा कि कि बच्चों में अध्ययन के साथ साथ देश सेवा व देशप्रेम की भावना जागृत करना एनसीसी के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वृक्षारोपण के उपरांत एनसीसी कमाडेंट ने बच्चों को एनसीसी में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ