Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...महिला ग्राम प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर सोमवार को महिला ग्राम प्रधानों का नेतृत्व क्षमता संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक परशुराम ने किया ।



10 जुलाई को उपनिदेशक पंचायत, देवीपाटन मंडल आर एस चौधरी के निर्देशन में महिला ग्राम प्रधानों का नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल, एवं लैंगिक समानता विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, विकास भवन परिसर पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर आदरणीय पलटू राम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह, महिला ग्राम प्रधान खैराही सविता सिंह एवं ग्राम प्रधान हरवंशपुर नीलम द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, सह प्राचार्य पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला परियोजना प्रबंधक संदीप कश्यप, प्रशिक्षित प्रशिक्षक एवं सभी महिला प्रधान उपस्थित रहीं तथा प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे