अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 8 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम पायनियर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । एबीवीपी की शुरुआत अंबाला के एक छोटे से कॉलेज से हुई थी और आज इसकी स्थापना हुए 75 साल हो गये है । उन्होंने कहा कि इसने दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन का रूप ले लिया है। एबीवीपी लंबे समय से छात्रों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है ।
विभाग सह छात्रा प्रमुख छवि चतुर्वेदी ने कहा स्थापना काल से ही संगठन ने छात्रों के साथ साथ राष्ट्रहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों को न सिर्फ उठाया बल्कि उसे लेकर प्रभावी देशव्यापी आंदोलन भी किया है। चाहे बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हो या कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग, विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन करता रहा है । बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था । कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अंबुज भार्गव ने किया। संगोष्ठी में परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह, जिला संगठन मंत्री हिमांशु मिश्रा, विभाग संयोजक कुशाग्र सिंह, नगर मंत्री हिमांशु सिंह, पूर्व विभाग संयोजक जयशंकर मिश्रा, अमित, विकास व अंजलि सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ