Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन



अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर मे ग्राम प्रधानों व फरियादियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने से आक्रोशित अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने मंगलवार को देहात कोतवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्राम प्रधानों द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कोतवाल को हटवाए जाने की मांग की गई। प्रदर्शन के उपरांत आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने डीएम, एसपी व सदर विधायक को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा ।

18 जुलाई को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शांतिभूषण ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव की समस्या जैसे चकमार्ग के पैमाइश तथा ग्रामीणों की फरियाद लेकर देहात कोतवाली पहुंचते हैं तो कोतवाल उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रधान के खिलाफ ही कार्रवाई करने की धमकी देने लगते हैं। ऐसे कोतवाल को तत्काल देहात कोतवाली से हटाया जाए । इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइप बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है । मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । बरसात होने पर जर्जर सड़क में जलभराव हो जाता है । जलभराव के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना भी बनी रहती है । सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आपूर्ति निरीक्षक ने बिना सत्यापन के ही तमाम अपात्रों का राशन कार्ड बना दिया है । पात्रों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। अन्त्योदय राशन कार्ड ग्राम पंचायताें के प्रस्ताव के बाद बनाए जाएं । जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में खलिहान, चकमार्ग, कब्रिस्तान व तालाब पर दंबगों ने कब्जा कर रखा है । सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाए । ग्राम सभाओं में नवनिर्मित सरकारी भवनों में मिट्टी की आवश्यकता है । सरकारी भवनों के लिए मिट्टी लाने की अनुमति प्रदान की जाए । ज्ञापन सौंपते समय राधेश्याम, जिला महामंत्री शशिकांत त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी के के तिवारी, लाल जी सिंह, राजेश कुमार, शशि उपाध्याय, फूलमती, राम दुलारी, प्रदीप कुमार, इसरार, बन्ने, बुद्धिसागर, अशोक कुमार, राम निवास व सतीश चंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे