अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव तथा योगेश कुमार ने शनिवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण करके लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का अपील किया । उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए भी अपील किया ।
22 जुलाई को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया । उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़े का निस्तारण गीले व सूखे अलग-अलग कूड़ेदान के माध्यम से करने तथा हरे पौधे लगाने हेतु पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी अपराध दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योतिश्री व प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ