अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 22 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 उ०प्र० लक्ष्य 35 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सेवक राम पुरवा में स्थित कान्हा गौशाला के गेट पर एवं प्रांगण में वृक्षारोपण आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा किया गया।
उन्होंने मौजूद क्षेत्रवासियों को निःशुल्क वृक्ष देकर लोगो को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नगीना, डी पी सिंह बैस जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, राघवेन्द्र कांत सिंह सभासद, आजम सभासद प्रतिनिधि, मनप्रीत सिंह, पवन शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता, कुन्नु कश्यप, शुभेंद्र गौरव, रवि गुप्ता सहित आदर्श नगर पालिका परिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम सभा के वरिष्ठजन ने उपस्थित हो कर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने का निश्चय किया।
अध्यक्ष ने गोवंशो को खिलाया चारा
नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने सेवकराम पुरवा में संचालित किए जा रहे कान्हा गौशाला में रह रहे सैकड़ो गोवंश के बीच पहुंचकर उन्हें हरा हरा चारा खिलाया और गुड़ खिलाकर गौ सेवा किया । उन्होंने लोगों से अपील किया कि प्रत्येक घर में कम से कम 1 गोवंश का होना नितांत आवश्यक है, इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपने घरों में गाय अवश्य पाले । गोपालन से एक ओर जहां शुद्ध एवं पौष्टिक दूध प्राप्त होगा वही गोवंश से प्राप्त गोबर खेतों में कंपोस्ट के रूप में उर्वरक का कार्य करेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ