अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ की बैठक शनिवार को सदर ब्लाक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के कार्य व्यवहार को लेकर ग्राम प्रधानों ने आक्रोश जताया। प्रधानों ने कोतवाल देहात के स्थानांतरण की मांग करते हुए डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया है।
15 जुलाई को अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ के सदर विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव विजय त्रिपाठी ने कहा कि कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जयदीप दुबे ने जब से कार्यभार संभाला है, ग्राम प्रधानों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। श्री दुबे जानबूझकर ग्राम प्रधानों को अपमानित करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संरक्षक महेश मिश्रा ने कहा कि यदि किसी मामले में ग्राम प्रधान थाने पर जाता है तो कोतवाल देहात उसे वापस लौटा देते हैं। कहते हैं कि जब तुम्हारा निजी मामला हो तब तुम आओ। जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शांतिभूषण व जिला महामंत्री शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक ग्राम प्रधानों को जानबूझकर अपमानित करते हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा। यदि तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक को नहीं हटाया जाता है तो ग्राम प्रधान आंदोलन करने विवश होंगे। ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह राजू ने बताया कि कुछ माह पहले जयदीप दुबे थाना हर्रैया के प्रभारी थे। इनके कार्यकाल के दौरान ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर कुछ लोगों ने मार दिया। पता चला है कि ग्राम प्रधान व उनके परिजनों ने अपने जान माल की सुरक्षा के लिए श्री दुबे से गुहार लगाई थी, लेकिन इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। परिणाम स्वरूप ग्राम प्रधान की हत्या हो गई। प्रधान सुरेन्द्र मिश्र, नाटे, गोकुल मिश्र, मोहम्मद उस्मान कहा कि जब तक जयदीप दुबे कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक रहेंगे, तब तक ग्राम प्रधान थाने पर नहीं जाएंगे। और न ही पुलिस प्रशासन का किसी प्रकार से सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर राना प्रताप यादव, गौतम तिवारी, मोहम्मद शब्बीर, तुलसीराम, नाजिर हुसैन, त्रिलोकीनाथ जायसवाल, पुनीत यादव, अभय कुमार मिश्र, गुड्डू सिंह, सतीश चन्द्र, परमानंद मिश्रा, अमरेश बहादुर, अशोक कुमार व राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ