Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विद्यालय में मनाया कारगिल विजय दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल पब्लिक एवं वात्सल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार कारगिल विजय दिवस हर्षपूर्वक मनाया गया । स्कूल के छात्र छात्राओं ने वीर अमर शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया ।



26 जुलाई को वात्सल्य पब्लिक एवं कौशल इंटरनेशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कक्षा एक के छात्रों ने एक नाटक का कार्यक्रम किया। जिसका शीर्षक था कारगिल एक शौर्य गाथा, जिस में श्रेयांश, जैकलिन ,कान्हा ,सीमा ने प्रतिभाग किया। कक्षा यूकेजी आयांश, सिया नव्या, आरव, स्तुति, अविरल, शिरहा, सम्यक, सारस्वत, निखिल ने अमर शहीदों के लिए कुछ लाइन बोली आओ सलामी दे उन्हें जो इसके असली हकदार है, मिट्टी की हर एक परत उन्हीं के कर्जदार है। प्रबंधक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने बच्चों को बताया कारगिल विजय दिवस सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस है । इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी । कक्षा 3 कक्षा 5 के बच्चों ने कला प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया । प्रतियोगिता मे शामिल अरिहंत, मृत्युंजय, मुस्कान, श्रद्धा, खुशबू, दृष्टि, अनुष्का , ने सुंदर चित्र बनाकर सबका दिल जीत लिया । दृष्टि, अरिहंत को प्रथम पुरस्कार मिला। कक्षा 6 के छात्र कामेश्वर मिश्रा ने ओ देश मेरे गाना प्रस्तुत किया । जिसमे अश्विनी गुप्ता ने ढोलक की ताल देते हुए बराबर साथ निभाया । इसी अवसर पर एसएसबी कैंप के ऑफिसर महिपाल सिंह एवं विजय सिंह जी जो कारगिल विजेता है,ने बच्चों से वीडियो कॉलिंग पर बात- चीत की तथा आज के दिन के बारे में बच्चों को बताया कि कैसे हमारे वीर जवानों ने कारगिल विजय किया। जिसमे हमारे देश के बहुत से जवान अपने देश की शान के लिए शहीद हो गए। इस अवसर पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर सोनाली तिवारी, एडमिन अनुष्का पांडेय तथा टीचर्स जया तिवारी, अर्पिता सिंह , आकांक्षा सिंह, प्रिया, मरियम शामिल हुई । वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल शिखा सिंह, कोऑर्डिनेटर मनीषा सिंह , एवम टीचर्स मानसी गुप्ता, संध्या शुक्ला, प्रीति शुक्ला , नफीशा, अतीना बनो, प्रज्ञा शर्मा, नेहा वर्मा, आराधना दुबे, प्रीती उपाध्याय, प्रिया शुक्ला आदि टीचर्स भी शामिल हुई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे