अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में स्नातक कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर की वोकेशनल परीक्षाएं मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो गई ।
25 जुलाई को श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में बीए, बीकॉम व बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की वोकेशनल की परीक्षा सूचितापूर्ण प्रारंभ हुई । द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 4 केवल छात्रों की थी। प्रथम पाली में प्रातः केवल छात्राओं की परीक्षा थी, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1017 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न हो रही है। परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय है । परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कराई गई हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ