Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...चालकों को दिया गया सेफ ड्राइविंग प्रशिक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 जुलाई को सड़क सुरक्षा तथा यातायात जागरूकता पखवाड़ा के तहत बस, ट्रक, टैक्सी, ऑटो, टेंपो व ई - रिक्शा चालकों तथा परिचालकों को सेफ ड्राइविंग एवं फर्स्ट रिस्पांडर का प्रशिक्षण दिया गया । उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से चालकों तथा परिचालकों को सेफ ड्राइविंग के कारगर तरीकों को समझाया गया । सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाओं के समय घायल का अधिक रक्तस्राव होने के कारण खतरा काफी बढ़ जाता है । ऐसे में बगैर समय गवाएं घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना महत्वपूर्ण है । दुर्घटनाओं में अक्सर लोग साक में चले जाते हैं, जिससे हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है । ऐसे में आवश्यक है कि दुर्घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल पहुंचा कर इलाज शुरू कराया जाए । प्रशिक्षण के दौरान आरआई प्रदीप कुमार सहित प्रवर्तन स्टाफ तथा कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे