Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानाचार्य व प्रबंधकों के साथ बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 1 जुलाई को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क हेतु बलरामपुर विधानसभा के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों की बैठक सेंट ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में आयोजित हुई । बैठक मे प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, खेलो इंडिया योजना के तहत स्कूली व यूनिवर्सिटी गेम के बारे में बताया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय सांस्कृतिक विरासत के पुनरुद्धार, तकनीकी प्लेसमेंट पर जोर तथा व्यवसायिक शिक्षा पर अधिक प्रभाव देने की बात कही गई।



कार्यक्रम के संयोजक एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर जे पी पांडेय ने बताया कि देश में 2014 तक आठ एम्स 16 आईआईटी, 13 आईआईएम व 387 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि 2023 तक क्रमशः 23 एआईआईएम्स, 23 आईआईटी एवं 20 आईआईएम हो गये हैं । मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 760 हो गए हैं । वहीं विश्वविद्यालयों की संख्या 2014 की तुलना में 720 से बढ़कर 1113 हो गई है । मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीए की सीटें दोगुनी हो गई हैं ।



उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 पर भी विस्ताार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर भाजपा महामंत्री वरुण सिंह "मोनू" सहित सेंटर ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सुयश आनन्द, पायनियर पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर एम पी तिवारी, एम पी पी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश सिंह, शिक्षक नेता भगवती शुक्ला, हेमंत तिवारी, डॉक्टर लवकुश पाण्डेय, प्रमोद मिश्रा, रीता चौधरी, डॉक्टर पम्मी पान्डेय, अविनाश पांडे व शेष नारायण नारायण शुक्ला सहित तमाम शिक्षक व प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे