वीडियो
अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बीटीएम हॉस्पिटल में रविवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ तथा रोटरी क्लब बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ मेदांता हॉस्पिटल के न्यूरो फिजीशियन डॉक्टर पारिजात मिश्रा, गैस्ट्रो फिजिशियन तन्मय सिंह, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत महेंद्र दास, पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ प्रांजल त्रिपाठी व डॉ निधि त्रिपाठी ने फीता काटकर किया ।
16 जुलाई को रोटरी क्लब बलरामपुर तथा मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में बीटीएम हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण तथा जांच किया गया ।न्यूरो सर्जन डॉक्टर पारिजात मिश्रा ने चिकित्सीय परामर्श के साथ-सथ साथ जनपद वासियों से स्वस्थ रहने के लिए संयमित दिनचर्या अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बीटीएम हॉस्पिटल के प्रबंधक व रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।
पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने रोटरी क्लब तथा बीटीएम हॉस्पिटल व मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पिछड़े जनपद में ऐसे आयोजन के लिए आभार जताया और अनुरोध किया कि समय-समय पर अपनी सेवाएं भविष्य में भी देते रहें ।विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि तराई क्षेत्र के पिछड़े लोगों के लिए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, जिसके लिए पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी ।सदर विधायक पलटू राम ने डॉ प्रांजल त्रिपाठी तथा उनकी टीम के साथ-साथ मेदांता हॉस्पिटल से आए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी और कहा कि पिछड़े जनपद के लोगों के लिए यह सेवाएं काफी महत्वपूर्ण है । भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने रोटरी क्लब मेदांता हॉस्पिटल तथा बीटीएम हॉस्पिटल परिवार को ऐसे आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी । नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि हमारे नगरपालिका क्षेत्र में हो रहा आयोजन यहां के लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा । उन्होंने चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य टीम व आयोजक मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया । महंत महेंद्र दास ने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को आशीर्वाद प्रदान किया और चिकित्सीय टीम को बधाई दी । अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी ने सभी अतिथियों तथा स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने बताया कि ढाई सौ से अधिक लोगों का पंजीकरण करने के बाद चिकित्सकीय परामर्श तथा शुगर बीपी जांच व ईसीजी कराया गया । शिविर में चिकित्सको डॉक्टर पारिजात मिश्रा तथा डॉक्टर तन्मय सिंह के साथ एडमिन सोनू पाठक, सौम्या तिवारी, लक्ष्मी मिश्रा व सविता शामिल थी, जिन्होंने चिकित्सकीय परामर्श के दौरान सहयोग किया । कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन अभिषेक सिंह, रोटेरियन वाई पी गुप्ता, रोटेरियन डॉ आर के सिंह, रोटेरियन अनूप सर्राफ, रोटेरियन अभय पाल, रोटेरियन डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय शर्मा, प्रितपाल सिंह, अजय मिश्रा, सतीश अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनीता मिश्रा, बिंदु विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप वर्मा, अरविंद तिवारी, तुलसीष दुबे, सेतुबंध तिवारी, अंबरीश तिवारी, अशोक तिवारी, रामनरेश तिवारी व भानु तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा मरीज मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ