अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 जुलाई को 51 यूपी बटालियन बलरामपुर एवं बलरामपुर सीएमएस इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में बलरामपुर सिटी मोंटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि 51वी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने वृक्षारोपण करने के पश्चात कैडेट से सृष्टा चार भेट करते हुए बृक्ष के महत्व की जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाते तो सब हैं लेकिन जो पौधरोपण करने के बाद देख रेख करें और बृक्ष को जीवित रखें, वृक्ष से बातें करें, बृक्ष हमेशा जीवित रहे तब वृक्षारोपण का महत्व समझ मे आयेगा । उन्होंने कहा कि कैडेट अपना चरित्र निर्माण कैसे करे जिससे कल भारत एक अखंडता को प्राप्त करे, रामायण के माध्यम से कैडेट में सर्वांगीण विकास हो वह हर परिस्थितियों में अपने आप को साबित करें और आगे बढ़ते रहें । विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर रामनिवास वृक्ष के बारे में कैडेटो को जागरूक किया ।
सीएमएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पी यादव ने कैडेट को यह आदेश दिया कि जितने वृक्ष आप सब ने लगाए हैं उन सभी वृक्षों का आपको ध्यान देना है । आप छुट्टी के समय या इंटरवल मे जब आपको समय मिले आप अपने वृक्ष का देखभाल अवश्य करें l
उन्होंने मुख्य अतिथि 51वी बटालियन के कमान अधिकारी को तुलसी जी का पौधा एवं अंग वस्त्र सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया । श्री यादव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे मौकों पर उपस्थित होने का आग्रह किया । उपस्थित प्राचार्य डॉ एस के मिश्र, लेफ्टिनेंट सत्संग, सूबेदार गुरमेल सिंह, एनसीसी अधिकारी आनंद किशोर चौधरी, इंस्ट्रक्टर महेंद्र कुमार त्रिपाठी व जुगेश कुमार यादव सहि महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त कैडेट मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ