Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वाहन जागरूकता रैली को सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से किया गया । सदर विधायक पल्टूराम ने संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जन-जन तक साफ़-सफाई अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का सन्देश पहुँचाने की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें । इसके साथ ही संक्रामक रोगों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन रैली निकाली गई, जिसे सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में फॉगिंग वैन को भी रवाना किया गया, जो मच्छरों से निजात के लिए फॉगिंग करेगी ।



1 जुलाई को संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए वापस सीएमओ कार्यालय में समाप्त हुई । इस मौके पर सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा । इसके अंतर्गत लोगों को मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी । मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने, मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देने, पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रखने, घर और कार्यस्थल के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने, कूलर व गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाने आदि को लेकर जागरूक किया जाएगा ।इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में जलभराव रोकने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच न करने और नियमित शौचालय का प्रयोग करने, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने व बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस के दोनों टीके लगवाने के प्रति सजग किया जाएगा । इसके साथ ही विधायक ने कहा कि जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे सही तरीके से निर्वहन करें और संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि अभियान में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है । अभियान में नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई विभाग के साथ उद्यान और सूचना विभाग को शामिल किया गया है ।एसीएमओ डॉ एके सिंघल ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है । 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के तहत आशा और स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें जाएंगे तथा मच्छर जनित संक्रामक रोगों की जानकारी लेंगे । यह टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफलाइटिस, चिकनगुनिया, कुष्ठ, फाइलेरिया व टीबी मरीजों की पहचान करेगी, बुखार के मरीजों का एंटीजन टेस्ट होगा, जो लोग बीमार है, उन्हें मेडिकल किट दी जाएगी । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शुक्ला, डॉ एके सिंघल, डीटीओ डॉ सजीवन लाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्र, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, आकाश पांडे व यूनिसेफ की डीएमसी शिखा श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे