वेद कुमार तिवारी
जनपद गोंडा मे 26 जुलाई को शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लालपुर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । ग्राम सभा लालपुर के ग्राम प्रधान संतराम तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों को आंखों की विभिन्न संक्रमण से बचाने के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक के नेत्र सर्जन द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आंखों के संक्रमण से बचाने के लिए नेत्र परीक्षण कर परामर्श दिया गया । इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता तिवारी, स्वास्थ्य टीम के डॉ दीक्षा सिंह, कमल श्रीवास्तव, व निजाम के अलावा अध्यापक राधेश्याम भारती सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ