Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विधायक ने किया वन महोत्सव का शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 1 जुलाई से शुरू हो रहे वन महोत्सव का शुभारंभ वन ऑरेंज परिसर में सदर विधायक पलटू राम ने वृक्ष लगाकर किया । सदर विधायक ने बलरामपुर में आयोजित उ०प्र०सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान 2023 व वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने पौधशाला का भी निरीक्षण किया । उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद सभी से वृक्षारोपण करने के लिए अपील किया और कहा कि प्रदेश सरकार मुखिया योगी आदित्यनाथ जिस प्रकार पर्यावरण संतुलन को लेकर संवेदनशील है उसमें सभी का सहयोग आवश्यक है । पर्यावरण संतुलन के लिए ही प्रदेश सरकार द्वारा 33 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इस वृक्षारोपण महा अभियान में सभी की भागीदारी नितांत आवश्यक है । इस अवसर पर कुआनो वन रेंज ऑफिसर वका उल्ला खान, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर, भाजपा नेता महेश शुक्ला बच्चा, भाजपा नेता आकाश पाण्डेय, प्रधान बालपुर पुनीत यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुक्ता प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधान बालपुर बृजेश यादव व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे