अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा में 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ का 68 वां स्थापना दिवस समारोह जिला अध्यक्ष पंडित रामानंद तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि सनातन धर्म की वैचारिक अधिष्ठान, आलौकिक संगठन कौशल, परिश्रम की पराकाष्ठा, अचल धयेयनिष्ठा, विजयी विश्वास और पूज्य श्रीगुरु जी के मार्गदर्शन में राष्ट्र ऋर्षि दत्तोपंत ठेगड़ी ने मात्र तीन दशक में ही 23 जुलाई 1955 को भोपाल में देश के मात्र 35 सदस्यो के सहयोग से देश का सवसे वड़ा संगठन भारतीय मजदूर संघ की स्थापना किया । संगठन मूल उदेश्य राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए संगठित एवं असंगठित श्रमिक हितो के प्रति न्याय दिलाना था । बीएमएस लगातार अपने दायित्वो का निर्वाहन करता आ रहा है । 68 वे स्थापना दिवस पर संघ कार्यालय रोडवेज वस स्टाप गोण्डा में भव्य आयोजन कर पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन, गीत, फलवितरण, पौधारोपण एवं अतिथियो का स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर रामानन्द तिवारी जिलाध्यक्ष, अरुणभानु तिवारी जिला मंत्री, चन्द्रभान दूवे, शोभाराम वर्मा, संजय सिंह, संजयगुप्ता, अरूण, शिवमूर्ति सिंह, धर्मराज यादव, हरिशचन्द सहित रेलवे, डाक, परिवहन, आगनवाड़ी, विजली, अन्य व संवर्ग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ