अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट अरविंद सिंह के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार द्वारा मीडिया सेल का गठन कर दिया गया है ।नवगठित मीडिया सेल के नोडल अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार को बनाया गया है ।
अपर जिला मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा 5 जुलाई को जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मीडिया सेल का गठन किया गया है । नवगठित सेल के नोडल अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार को मनाया गया है । मीडिया सेल मे सदस्य के रूप में एमएलके पीजी कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन तथा दूरदर्शन न्यूज़ के जिला संवाददाता राम कुमार मिश्रा को मनोनीत किया गया है । मीडिया सेल लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 से संबंधित स्विप की गतिविधियों तथा आयोजित कार्यक्रमों का ऑडियो वीडियो व फोटोग्राफ सोशल मीडिया तथा वेबसाइट पर अपलोड शेयर करेगा । इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली तथा निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी आदेशों निर्देशों के अनुसार मीडिया सेल से संबंधित समस्त कार्यवाही समय से पूर्ण करेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ