पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:शुक्रवार बलरामपुर चीनी मिल्स लि० के बैनर तले चीनी मिल दतौली के निर्देशन में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल के प्रोमोटर अवंतिका सरावगी रही।
शुक्रवार को मनकापुर क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में गन्ना कृषकों के साथ एक गोष्ठी में उनकी समस्याओ को सुना और निस्तारण का आश्वान दिया। मैडम का खुले दिल से स्वागत किया व उनके क्षेत्र में आने पर प्रशंसा की व बधाई दी। मैडम अवंतिका सरावगी ने मनकापुर विकास खण्ड अर्न्तगत ग्राम अम्बरपुर में लगभग 500 कृषकों को सम्बोधित करते हुये ट्रेंच विधि एवं रिंग पिट विधि द्वारा को0 15023, को० 0118, कोलख० 14201 निचली भुमि के लिए प्रजाति के गन्ने की बुवाई व इन गन्ना प्रजातियों के वैज्ञानिक पद्धति से पेड़ी प्रबन्धन करने की अपील की 15023 गन्ने में दो बार पोटाश के साथ मिट्टी चढ़ाने व कम से कम तीन बार बंधाई कराने की पुरजोर अपील की वार्ता को आगे बढ़ाते हुये मैडम ने मौजूद कृषकों को आश्वस्त किया कि मेरे जीते जी आपका गन्ना मूल्य भुगतान विलम्ब से नहीं मिलेगा और कहा कि गन्ना उत्पादन बढ़ाएं। आपका एक-एक गन्ना चीनी मिल खरीद करेगी। आपके बच्चे खुशहाल हों, पक्का मकान बने और बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, यही हमारी कामना है आपकी दुवाओं की आवयश्कता है आप अपना समस्त गन्ना अपने सट्टे पर ही बेचें गेहूं बोने के चक्कर में अपना गन्ना अन्यत्र न बेचें।
महाप्रबन्धक (गन्ना) उमेश सिंह बिसेन ने कृषकों को अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन करने की सलाह देते हुए आश्वस्त किया कि आपका एक-एक गन्ना चीनी मिल खरीद लेगी। किसी प्रकार का रोग, कीट दिखाई देने पर चीनी मिल के अधिकारी / कर्मचारी से तुरन्त सम्पर्क करें। मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल ने कहा कि इस बार यार्ड व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहेगी पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुलभ रहेगी। यार्ड में जाम नहीं लगने दिया जायेगा।गोष्ठी का संचालन सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) एसबी सिंह ने किया। गोष्ठी में सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना विकास) अनिल सिंह राठौर, चीनी मिल के गन्ना विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान अम्बरपुर कमलेश मौर्या, ओम प्रकाश मौर्या, अम्बरपुर श्रीराम सिंह, रमाकान्त शुक्ला, अम्बिकेश्वर शुक्ला, राजेश सिंह, पंकज सिंह चक्रधारी सिंह, नान्हू सिंह समेत प्रवीण सिंह ग्राम कटहर बुटहनी राधेश्याम सिंह चौबेपुर आदि गणमान्य कृषक गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ