Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा के तरबगंज में एटीएस ने मारा छापा, एक गिरफ़्तार



पं. बी के तिवारी

गोंडा। उत्तर प्रदेश की ए टी एस टीम लागातार गोंडा पर पैनी नजर रख रही है। जिसके चलते आज फिर एटीएस को बड़ी सफलता मिली है और गोंडा से एक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के एजेंट को गिरफ़्तार किया है।गोंडा से गिरफ़्तार रईस को आईएसआई ने प्रलोभन देकर अपना एजेंट बनाया था। लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो यूपी एटीएस को सारी सूचनाएं उपलब्ध कराते हुए जांच के आदेश दिए गए। और जांच में मामला सही पाया गया। और गोंडा के तरबगंज से यूपी एटीएस ने रईस को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में रईस ने बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में नौकरी करते समय अरमान से हुई थी। मुलाकात के बाद अरमान ने बताया कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है। और बरगला कर भारत के विरुद्ध जासूसी करने के लिए प्रेरित किया था। तथा रइस ने बताया कि अरमान ने दुबई में नौकरी व मोटा पैसा कमाने का लालच दिया था, और हुसैन नामक पाकिस्तानी व्यक्ति से रईस की बात होने लगी। जिससे रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो व कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजे हैं। तथा पूछ ताछ मे पता चला कि रईस अपने दोस्तों को भी आईएसआई के साथ जोड़ा है।रईस ने बताया कि पाकिस्तान के हैंडलर ने उसे बांग्लादेशी नंबर भी उपलब्ध कराए थे। जिससे भारत के कई गुप्त बातें विदेश तक साझा की जा रही थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे