कमलेश
लखीमपुर-खीरी। ऐप्जा (ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के प्रदेश नेतृत्व ने जनपद के गोला गोकर्णनाथ निवासी संदीप शुक्ला को संगठन में जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
जनपद लखीमपुर खीरी में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ऐप्जा (ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) में विगत 2009 से जुड़े विभिन्न पदों पर संगठन के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने वाले संगठन के जिला उपाध्यक्ष तहसील मुख्यालय गोला गोकर्णनाथ निवासी संदीप शुक्ला को ऐप्जा चीफ कोआर्डिनेटर अनुराग एम. सारथी की संस्तुति पर ऐप्जा चेयरमैन रवीन्द्र मिश्रा ने कार्यकारी जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। इससे पूर्व वह ऐप्जा संगठन में गोला तहसील महामंत्री, जिला महामंत्री व जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करते आए हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश सहित जनपद में हुए पत्रकार हितों को लेकर तमाम आंदोलनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए चीफ कोआर्डिनेटर अनुराग सारथी के साथ संगठन में कई सैकड़ा पत्रकारों को ऐप्जा के बैनर तले जोड़कर संगठन को विशाल रूप देने का कार्य किया है। संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी कर्मठता और निष्ठा को देखते हुए उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें कार्यकारी जिला अध्यक्ष के पद का दायित्व सौंपा है। उनके मनोनय पर जनपद के तमाम पत्रकारों ने उन्हें मिली नवीन जिम्मेदारी की बधाई दी है तो वहीं अहम जिम्मेदारी मिलने पर संदीप शुक्ला ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि संगठन द्वारा आज उन्हें जो सम्मान और दायित्व मिला है। वह सदैव संगठन हित मे कार्य करते हुए जनपद के पत्रकार साथियों के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ