ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज में एसडीएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। उसके बाद संघ भवन में बैठक कर एक सप्ताह न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने बताया की न्यायिक कार्य सहित अन्य कार्यों में एसडीएम करनैलगंज मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। अपने कक्ष में रखी सारी कुर्सियां उन्होंने अलग रखवा दिया। किसी कार्य से यदि अधिवक्ता उनके कक्ष में जाता है तो उसे फरियादियों की तरह खड़े रहना होगा। किसी की भूमि यदि जबरन कब्जा की जा रही है तो उसमे भी कोई प्रभावी कार्यवाही नही कर रहे हैं। स्थगन आदेश देने के लिए उन्होंने खुले मंच से मना कर दिया है। इस तरह एसडीएम द्वारा की जा रही मनमानी से क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने बताया उसके बाद संघ भवन में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम की मनमानी को लेकर एक सप्ताह न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। यदि उनके कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो वृहद पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। एसडीएम विशाल कुमार ने बताया की आरोप निराधार है। सारे कार्य नियम के अनुसार व न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही हो रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ