वीडियो
पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल चेकअप के लिए साथ में जा रहे पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।
पं. बी के तिवारी
गोंडा। जनपद गोंडा के कोतवाली नगर अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके थाने की हवालात में बंद किया गया था।और आज रविवार को मेडिकल चेकअप कराने के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल चोरी में वांछित अभियुक्त मनीष तिवारी निवासी ख्वाजा जोत धानेपुर पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।जिससे जनपद में पुलिस महकमे में पुलिस फरार कैदी को लेकर हड़कंप मच गया।और फरार मनीष तिवारी को खोजबीन करने के लिए पुलिस काफी मशक्कत की लेकिन कोई लोकेशन नहीं मिल सका। मामले में पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अभिरक्षा से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना में गिरफ्तार मनीष तिवारी मेडिकल चेकअप कराने के लिए जा रहा था। मौक़े पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार मनीष तिवारी के मामले में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराते हुए मेडिकल चेकअप कराने के लिए साथ में जा रहे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व नगर पुलिस सहित कई टीमें लगाई गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ