Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर में छत पर सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डसा,झाड़ फूंक के चक्कर मे नहीं ले गए अस्पताल,हुई मौत



कमलेश

ईसानगर-लखीमपुरखीरी: ईसानगर क्षेत्र में बीती रात घर की छत सो रहे 30 वर्षीय युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। जिसकी जानकारी होते ही परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर पड़ोस के गावों में झाड़ फूंक से विष उतरवाने के लिए ले गए जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई,अचानक हुई युवक की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। वही दूसरी ओर खमरिया क्षेत्र के गांव में घर मे घुसे जहरीले सांप को देख परिवारीजनों में अफ़रातफ़री मची हुई है। जिसको लेकर गृहस्वामी ने वन विभाग को सूचना देकर सांप को पकड़ने की गुहार लगाई है।


ईसानगर क्षेत्र के गांव रामलोक में बीती रात अपने घर की छत पर सो रहे कल्लू (30) पुत्र अवधराम को विषैले सांप ने डस लिया। जिसकी जानकारी होते ही परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर पड़ोस के गांव में झाड़फूंक के जरिये विष निकलवाने के लिए ले गए जहां कुछ ही देर बाद कल्लू की सांसे थम गई। जिसको देख परिजनों में कोहराम मच गया वही पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। 




तमोलीपुर गांव के घर में घुसा सांप,वन विभाग ने कहा कि जहरीले सांपों को न पकड़कर केवल अजगर को पकड़ने का करते है काम

दूसरी ओर थाना खमरिया क्षेत्र के तमोलीपुर गांव में बरसात के दौरान एक जहरीला सांप महेश पुत्र भोलानाथ के घर मे घुस गया। जिसको देख पूरा परिवार घर के बाहर निकलकर वन विभाग धौरहरा को अवगत कराकर सांप को पकड़वाने की गुहार लगाई, जिसको लेकर वन कर्मचारियों ने बरसात का हवाला देकर घंटों बाद भी सांप को पकड़ने न पहुचकर उल्टे गृहस्वामी को फ़ोन कर बताया कि वह लोग जहरीले सांप न पकड़कर केवल अजगर को भी पकड़ने का काम करते है। अपने स्तर से सांप को पकड़वा लेवे। जिनकी बातें सुनकर महेश ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह घर के कमरे में मौजूद सांप को बाहर निकालकर खेतों में भगा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे