डॉ ओपी भारती
गोंडा। वजीरगंज थाना के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर पचूमी के मजरा सराय खत्री में दबंगों ने बैनामे की भूमि पर बन रहे मकान के भीतर रात में मूर्ति रख कर अवैध कब्जा करना चाहा लेकिन वजीरगंज कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह के सूझबूझ से कोई बवाल नहीं हुआ।
कोतवाल ने राजस्व टीम के साथ निर्माणाधीन मकान में रखी मूर्ति को उठवा कर अपने कब्जे में ले लिया है। दबंगों ने पहले मकान निर्माण कार्य रोका, राहुल निषाद कई दबंग साथियों के साथ निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री और लेबर को गाली-गलौज दिया फिर भगा दिया। पीड़ित अजय कुमार पांडेय के शिकायत पर मौके पर लेखपाल व कानूनगो ने जांच कर निर्माण हो रहे मकान को देखा तो निर्माण हो रहे मकान की भूमि उसकी बैनामे की निकली। भूमि पर मकान बनने की कार्य चल रहा था कि रात में दबंगों ने एक मूर्ति लाकर निर्माणाधीन मकान के भीतर रख दिया और चौक-चौराहों पर चर्चा करने लगा कि उस निर्माणाधीन मकान के भीतर खुद मूर्ति निकल आई है। दबंगों ने ग्रामीणों में उपद्रव फैलाने की कोशिश करने लगा। सूचना पर पहुंचे राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ अवैध तरीके से निर्माणाधीन मकान में रखी गई मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित युवक अजय पांडेय ने डायल 112 पर व कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह को सूचना देने के बाद एसडीएम शत्रोहन पाठक को पूरी स्थिति बताई। एसडीएम के आदेश पर बुधवार को कानूनगो परसुराम मिश्रा व लेखपाल रवींद्र कुमार ने मौके पर जाकर जांज किया। लेखपाल ने बताया कि उन्होंने मंदिर रखने से पहले कई बार मौका जांच किया था लेकिन वहां कोई मूर्ति नहीं थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित अपने बैनामे की भूमि पर मकान का निर्माण करा रहा है। भूमि का पूरा कागजात पीड़ित के नाम दर्ज है। अवैध तरीके से रात में मूर्ति रखने वाले दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की रिपोर्ट संबंधित उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। दबंगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ