आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में हरीतिमा वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत बृहद व्रक्षारोपन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिबंधक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि व्रक्ष प्राणवायु के संवाहक हैं,उन्हें बचाना सामूहिक दायित्व है।उन्होंने कहा कि व्रक्षारोपन प्रकति के परिवर्धन व संवर्धन के लिये नितांत आवश्यक हैं।पौधों के माध्यम से ही ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सकता है।ओजोन परत के क्षय होने मानव जीवन में होने वाले नकारात्मक परिवर्तन केवल व्रक्षारोपन से रोके जा सकते हैं।मानव जीवन के अस्तित्व के लिये पौधा रोपण एक राष्ट्रीय कर्तव्य है।विशिष्ट अतिथि पलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पीके मिश्रा ने कहा कि वायु प्रदूषण से बचने के लिये पौधों को लगाना व उन्हें बचाना बहुत ही आवश्यक है।उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि सशक्त व शिक्षित बालिकाएं ही विश्व गुरु भारत का सृजन कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर1090 व ऑनलाइन फ्राड होने 1076 पर तुरन्त सूचना छात्राओं को देनी चाहिए।शासन स्तर से अविलम्ब प्रभावी कार्यवाही होगी।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि व्रक्षारोपन व महिला सशक्तिकरण जैसे समसामयिक विषयों पर सार्थक व प्रभावी कार्य करने से ही सक्षम व सम्रद्ध भारत का निर्माण हो सकता है।उन्होंने उपनिबंधक व पलिया कोतवाल का विद्यालय परिवार की ओर से अभिनन्दन किया।इस अवसर पर अशोक वाजपेयी,चन्द्रप्रभा सिंह,निहाल, शिवा कुमार प्रकाश चन्द्र सहित विद्यालय की तमाम छात्राएं व पलिया कोतवाली के स्टाफ की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ