कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। तहसील सभागार में शनिवार को अफसरों ने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए समाधान दिवस मे कुल इक्यासी शिकायतें आयीं। जिनमें से अफसरों ने मौके पर पंाच शिकायतों का निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से पैंतीस रहीं। इनके अलावा पुलिस विभाग की पन्द्रह, विकास विभाग की पांच, समाज कल्याण से जुड़ी छः तथा अन्य विभागों की दो शिकायतें रहीं। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने मातहतो से शिकायतों के निस्तारण के लिए पारदर्शितापूर्ण कार्य करने के कड़े निर्देश दिये। वहीं पुलिस से जुडी शिकायतों पर सीओ रामसूरत सोनकर ने सुनवाई की। उन्होनें थाना प्रभारियों से छोटे मोटे विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर कराए जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस का संयोजन तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक राज सिंह यादव, दरोगा अनीस यादव, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार, जेई शीलवन्त सिंह, रामचंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ