नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर से करेंगे ट्रेन का उद्घाटन तैयारियां पूरी
पं. बी के तिवारी
गोंडा। मोदी सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना में शामिल गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन का शुभारंभ आगामी 07 जुलाई, 2023 से होकर,9 जुलाई 2023 से वंदे भारत ट्रेन का
गोरखपुर एवं लखनऊ के रास्ते से निर्धारित समय सारिणी के अनुसार किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए रेलवे प्रशासन ने बताया कि वंदे भारत विशेष गाड़ी -
02549 का उद्घाटन 7 जुलाई को दिन में 2.30 एक विशेष कार्यक्रम के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से करेंगे।
जिसके बाद यह ट्रेन गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 15.54 बजे, खलीलाबाद से 16.08 बजे, बस्ती से 16.32 बजे, बभनान से 16.54 बजे, मनकापुर से 17.18 बजे, अयोध्या से 17.49 तथा बाराबंकी से 19.21 बजे छूटकर अपने गंतव्य पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर 20.15 बजे पहुॅचेगी। उक्त जानकारी के साथ यह भी बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी 22549 गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए यह ट्रेन 09 जुलाई, 2023 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 06 दिन गोरखपुर से 06.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.54 बजे तथा अयोध्या से 08.17 बजे छूटकर लखनऊ 10.20 बजे पहुॅचेगी।वापसी में 22550 लखनऊ-गोरखपुर वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 09 जुलाई, 2023 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 06 दिन लखनऊ से 19.15 बजे छूटकर अयोध्या से 21.15 बजे तथा बस्ती से 22.32 बजे छूटकर गोरखपुर 23.25 बजे पहुॅचेगी। रेलवे प्रशासन ने जारी बयान में बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बंदे भारत गाड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी तथा बहुत ही कम समय में लंबी दूरी की यात्रा को तय करेगी। ट्रेन की संरचना में वातानुकूलित चेयरकार के 07 तथा एग्जीक्यूटिव चेयरकार के 01 कोच सहित कुल 08 कोच लगाये जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ