एएनएम सेंटर पर पौधरोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ वन महोत्सव के हरित अवसर आज पर्यावरण सेना द्वारा सहेरुआ एएनएम सेंटर पर अमरूद के पौधे लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पर्यावरणविद् एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निजात पाने में पेड़ों का बड़ा ही महत्व है।पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।आगे उन्होंने कहा कि पेड़ों को लगाने से अधिक जरूरी पेड़ों को बचाने की जरूरत है।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी लोगों से एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की।इस मौके पर सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित किया गया।इस मौके पर रोजगार सेवक सर्विंद सिंह,एएनएम मीरा देवी एवं राजेश्वरी सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक मान्धाता नमन कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ