Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी की पहल पर बाबा धाम में संचार मंत्रालय अपग्रेड सेवाओं की देगा सौगात



राज्य सभा सदस्य को पत्र लिखकर केन्द्रीय संचार मंत्री ने कार्ययोजना की दी जानकारी, ऑनलाइन आरती दर्शन को लेकर श्रद्धालु मगन

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी के प्रयास से पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में संचार सेवा शीघ्र ही अपग्रेड दिखेगी। केन्द्रीय संचार मंत्रालय ने बाबा धाम में क्षेत्रीय एवं दूरदराज से बड़ी संख्या मे आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां फोर-जी मोबाइल कवरेज के नेटवर्क के विस्तारीकरण को हरी झंडी दी है। संचार सेवाओं की सौगात की जानकारी मिलने पर गुरूवार को बाबा धाम में शिवभक्तों के साथ लोगों में खुशी देखी गयी। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पर्यटन स्थली के रूप मंे विकसित हो रहे बाबा धाम में संचार सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने के लिए केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। सांसद प्रमोद तिवारी के पत्र के तहत बाबा धाम के साथ डभियार तथा पदमाकरपुर में भी उपभोक्ताओं को अब बीएसएनएल का कनेक्शन बहुत जल्द घर घर मुहैया हो सकेगा। केन्द्रीय संचार एवं इलेक्ट्रानिकी तथा सूचना प्रौद्यौगिकी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इक्कीस जुलाई को सांसद प्रमोद तिवारी को भेजे गये पत्र में बाबा घुइसरनाथ धाम में बीएसएनएल की नेटवर्किग सेवा मे बढोत्तरी कराए जाने का मंत्रालय की ओर से विशेष कार्ययोजना शुरू करने की जानकारी दी है। प्रमोद तिवारी के पत्र का असर भी धाम में संचार सेवाओं के विस्तारीकरण को लेकर दिखने भी लगा है। बाबा के भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की सुविधा के लिए यहां मंदिर परिसर में संचार विभाग ने एफटीटीएच की फ्रेंचाइजी मंदिर परिसर में शुरू हो गयी है। इससे दूरदराज से भी बाबा धाम से शिवभक्त प्रातः एवं सायं कालीन आनलाइन दर्शन का पुण्य हासिल कर सकेंगे। वहीं धाम में लगे टावर में चार सौ एएच क्षमता की बैटरी के जरिए संचार सेवा को सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण दिया जा चुका है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने केन्द्रीय संचार मंत्री के सांसद प्रमोद तिवारी को लिखे पत्र की जानकारी देते हुए यहां बताया कि  विभाग की योजना के तहत बहुत जल्द बाबा धाम में श्रद्धालुओं को बीएसएनएल के फोर-जी मोबाइल कवरेज की भी सौगात मिलने जा रही है। वहीं धाम से जुड़े डभियार तथा पदमाकरपुर के लोगों को सांसद प्रमोद तिवारी के पहल के चलते शीघ्र ही फाइबर फोनिक सेवा भी घर घर जरूरतमंदो को मुहैया होगी। पुरूषोत्तम माह में संचार मंत्रालय की सौगात की जानकारी मिलने पर गुरूवार को बाबा धाम में शिवभक्त मगन दिखे। मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि, आचार्य आदित्य दुबे, पं. वीरेन्द्र मणि तिवारी, आचार्य प्रताप नारायण मिश्र, आदि ने बाबा धाम में संचार सेवा के विस्तारीकरण को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी की पहल पर साधुवाद सौंपा। वहीं सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, मनीष मिश्र, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, प्रमुख अमित सिंह पंकज आदि ने बाबा धाम के लिए केन्द्रीय संचार मंत्रालय की महत्वाकांक्षी विस्तारीकरण कार्ययोजना को लेकर राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रति आभार भी जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे