उमेश तिवारी
महराजगंज: नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र के गरीब निरीह लोगों के लिए पहली बार नौतनवां में योगी भोजनालय का शुभारंभ हुआ है। जिसको लेकर नौतनवां नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दे कि योगी भोजनालय गौशाला एवं विधवा आश्रम द्वारा संचालित किया जा रहा है।
नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एव जायसवाल समाज के संरक्षक नंदलाल जायसवाल तथा राजाराम जायसवाल के नेतृत्व में नौतनवां कस्बे के गांधी चौक के पास योगी भोजनालय का आज भव्य उद्घाटन किया गया।
योगी भोजनालय का उद्घाटन आज रविवार की शाम को समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी जी की प्रेरणा से गौ सेवा और योगी भोजनालय की व्यवस्था की गई है। योगी भोजन में तीन तरह के भोजन भरी थालियों की व्यवस्था की गई है। पहली थाली योगी थाली है। जो पूरी तरह से निशुल्क है। वहीं दूसरी थाली अन्नपूर्णा थाली है। जिसके बदले ₹20 देने होंगे जबकि तीसरी थाली सामान्य भोजन भरी थाली है जिसके बदले ₹60 देने होगें।योगी भोजनालय गौशाला एवं विधवा आश्रम द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस मौके पर नौतनवां के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी का समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत। किया।
उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व नौतनवां के पूर्व चेयरमैन सीता राम लोहिया, संदीप सिंह, मनोज राना, ओम प्रकाश वर्मा, संतोष जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल,विंध्याचल अग्रहरि, राजा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ